जय हिन्द वन्देमातरम

जय हिन्द   वन्देमातरम

मंगलवार, 19 जुलाई 2011

भट्टी साहब का अंदाज़


आप लोग टेलीविजन के लोकप्रिय हास्य कलाकार जसपाल भट्टी से परिचित तो जरुर होंगे .  वे शुरूआती  दौर में दूरदर्शन पर प्रसारित कार्यक्रम फ्लॉप शो और उल्टा पुल्टा से हम सबके बीच लोकप्रिय हुए. 



 आज के समय में भी वे अपने नॉनसेंस क्लब के नुक्कड़ नाटक के माध्यम से समय समय पर सामाजिक मुद्दों को उठाते रहते है. इन सब में उनकी पत्नी सविता भट्टी भी बराबर की साझेदार रहती है.


कुछ दिनों पहले जब एक के बाद एक घोटाले हमारे सामने आ रहे थे उस समय वे सड़क पर ऐसे अपील करते नज़र आये.

थोड़े दिनों पहले उनके मेड आर्ट फिल्म स्कूल ने एक लघु फिल्म नन्ही चिड़िया बनाई जो बहुत लोकप्रिय हुई.

यह फिल्म कन्या भ्रूण हत्या का विरोध करने के उद्देश्य से बनाई गई है. इस लघु फ़िल्म को कई पुरस्कार भी मिले है. आप भी यह फिल्म जरुर देखे.


अंत में हम यह तो जरुर ही कह सकते है कि वे अपने कला के माध्यम से सरकार का विरोध तो करते ही है साथ ही साथ हमारे समाज में फैली विसंगतियों पर हमारा ध्यान भी आकृष्ट करते रहते है.

 आपने भी उनके बहुत से ऐसे कार्यक्रम जरुर ही देखे होंगे जिसमे हास्य के साथ साथ एक सार्थक सन्देश भी छुपा होता है. सच्चे अर्थों में वे एक समाज सुधारक की भूमिका भी निभा रहे है.

 शायद हमारी सरकार को भी इससे कुछ सिखने को मिल जाये.



23 टिप्‍पणियां:

अरुण कुमार निगम (mitanigoth2.blogspot.com) ने कहा…

बेहतरीन प्रस्तुति.

sm ने कहा…

nice post
flop show was a excellent tv serial

Smart Indian ने कहा…

जसपाल भट्टी एक बेहतरीन कलाकार हैं जिनके व्यंग्य में गहरा मर्म छिपा रहता है।

Bharat Bhushan ने कहा…

इन्हें नज़दीक से देखा है. जसपाल भट्टी के व्यंग्य की धार पैनी है. उन्हें यहाँ दर्शाने के लिए धन्यवाद.

Vandana Ramasingh ने कहा…

अच्छे क्लिपिंग सहित बहुत बढ़िया पोस्ट

Unknown ने कहा…

आपका ब्‍लॉग अच्‍छा है. थीम तो खासकर बहुत अच्‍छा है. फोटो और वीडियो के साथ जानकारियां आपके ब्‍लॉग को अलग करती हैं.

लिखते रहें, आपकी लेखनी प्रभावी है. दुनाली को फोलो करने के लिए धन्‍यवाद.

दिवस ने कहा…

बहुत सुन्दर...जसपाल भट्टी एक बेहतरीन कलाकार तो हैं ही साथ ही अपनी कला के माध्यम से वे एक समाज सुधारक भी हैं|

ये वीडियोज मैं रात को घर जाकर देखूंगा, अभी ऑफिस में हूँ...
किन्तु मैं जानता हूँ की जसपाल भट्टी की बेहतरीन प्रस्तुति देखने को मिलेगी...
आभार...

vijai Rajbali Mathur ने कहा…

सरकार नहीं सीखेगी ,जनता भी कहाँ सीखती है।

संजय भास्‍कर ने कहा…

बेहतरीन प्रस्तुति.....

संजय भास्‍कर ने कहा…

धन्यवाद, मेरे ब्लॉग से जुड़ने के लिए और बहुमूल्य टिपण्णी देने के लिए

सुरेन्द्र सिंह " झंझट " ने कहा…

जसपाल भट्टी जी का अपना निराला अंदाज़ है ......विरोध का
हास्य व्यंग्य से परिपूर्ण उनकी प्रस्तुति ....हर गलत काम या व्यवस्था का विरोध करती है

बेनामी ने कहा…

बहुत बढ़िया - भट्टी जी का जबाब नहीं

Dr (Miss) Sharad Singh ने कहा…

जसपाल भट्टी पर बेहतरीन प्रस्तुति....

कुमार राधारमण ने कहा…

भट्टी साहब जो भी करेंगे,वह लगेगा ज़रूर उल्टा-पुल्टा,मगर मार करेगा सीधा।

Fani Raj Mani CHANDAN ने कहा…

बेहद बढ़िया लेख. जसपाल भट्टी जी की यादें तरोताज़ा कर दी आपने. आज जब दूरदर्शन सास-बहू धारावाहिकों का अड्डा मात्र सा हो गया है ऐसे समय में इस प्रकार के हास्य और व्यंग्य से परिपूर्ण कार्यक्रमों की कमी खलती है.

आपके उत्साहजनक टिप्पणियों के लिए बहुत बहुत धन्यवाद.

आभार
फणि राज

Deepak Saini ने कहा…

बेहतरीन प्रस्तुति.

"आरज़ू" का फोल्लोवेर बनने के लिए आभार

virendra sharma ने कहा…

रेखा जी आप सदैव ही कुछ सार्थक और आलोडन पैदा करता लातिन हैं अपने चिठ्ठे पर .बहुत बेहतरीन प्रस्तुति चिड़िया के घर लडका हुआ और आओ स्केम करें .आभार आपका .

Vivek Jain ने कहा…

बेहतरीन प्रस्तुति रेखा जी,
आपका आभार ,
विवेक जैन vivj2000.blogspot.com

सुधीर राघव ने कहा…

इनका अंदाज तो निराला है ही, आपकी प्रस्तुति भी बेहतरीन है।

अरुण चन्द्र रॉय ने कहा…

जसपाल भट्टी पर बेहतरीन प्रस्तुति....

जयकृष्ण राय तुषार ने कहा…

बेहतरीन जानकारी देती हुई पोस्ट मिस्टर और मिसेज रेखा झा जी बहुत बहुत बधाई और शुभकामनायें |

संतोष त्रिवेदी ने कहा…

भट्टी साहब की पुरानी यादें ताज़ा कर दी ! बेहतरीन प्रयास !

Shivam Mishra ने कहा…

Nice Post:- 👉Arishfa Khan Whatsapp Number